बतौर एक्टर काम करने वाले हेमन्त गौड़ जो कि मूल रूप से सबलगढ़ के निवासी हैं और पिछले छः सालों से मुम्बई में रह रहे हैं ! अभिनेता हेमन्त को आप लोग समय समय पर TV के कई धारावाहिकों जैसे *अम्बेडकर , मेरे साईं , पम्मी ब्यूटी पार्लर, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया* में देखते रहते हैं, और इस बार 17 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही फ़िल्म *IPC 420* में अंडरकवर पुलिस की भूमिका में नज़र आयेंगे, ! यह फ़िल्म Zee5 पर रिलीज़ होगी || फ़िल्म के निर्देशक *मनीष गुप्ता* हैं ! इस फ़िल्म में रोहन मेहरा, विनय पाठक , रणवीर शौरी, गुल पनाग मुख्य भूमिका में हैं ।
फ़िल्म 420 IPC में नज़र आएंगे सबलगढ़ के हेमन्त गौर