फ़िल्म 420 IPC में नज़र आएंगे सबलगढ़ के हेमन्त गौर

बतौर एक्टर काम करने वाले हेमन्त गौड़ जो कि मूल रूप से सबलगढ़ के निवासी हैं और पिछले छः सालों से मुम्बई में रह रहे हैं ! अभिनेता हेमन्त को आप लोग समय समय पर TV के कई धारावाहिकों जैसे *अम्बेडकर , मेरे साईं , पम्मी ब्यूटी पार्लर, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया* में देखते रहते हैं,  और इस बार 17 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही फ़िल्म *IPC 420* में अंडरकवर पुलिस की भूमिका में  नज़र आयेंगे, ! यह फ़िल्म Zee5 पर रिलीज़ होगी || फ़िल्म के निर्देशक *मनीष गुप्ता* हैं ! इस फ़िल्म में रोहन मेहरा, विनय पाठक , रणवीर शौरी, गुल पनाग मुख्य भूमिका में हैं ।