ग्वालियर,, राजस्थान के जयपुर दूर खाटू श्याम बाबा का विशाल सुप्रसिद्ध स्थान हारे का साहारा की बड़ी मान्यता है कि कोई भक्ति सच्चे दिल से बाबा का नाम का गुणगान करता है तो उसकी मुरादे अवश्य ही पूरी होती हैं। आज खाटू श्याम बाबा के लाखों सदस्य खाटू वाले श्याम बाबा को दिल से भगवान शिव की आराधना महिमा ,एवं संकट मोचक पवन पुत्र हनुमान जी आराधना ,साथ ही बुद्धि के देवता श्री गणेश जी की आराधना भी आराधना करते नजर दिखाई देते हैं आज सबलगढ़ मंडी संतर नंबर 2 खाटू श्याम बाबा का संगीतमय कीर्तन का विशाल आयोजन किया गया जिसमें रामपुर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री भूपेन्द्र मंगल,बप्पा साथ में रवी वर्मा, सबलगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार कवि दुर्गेश सिंह सेंगर, रानू अग्रवाल, खाटू श्याम बाबा समिति के सदस्य पारस बजाज, मनोज गर्ग इलायची,कमलबंसल पेंटर,विपिन गुप्ता, डोलू धारिया, हरीश सिंघल ,राजेंद्र पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल पूर्व पार्षद,हंसराज सिंघल ,कान्हा अग्रवाल,खाटू श्याम बाबा कार्य क्रम के आयोजक द्वारिका प्रसाद बंसल,राजीव बंसल, अंकित सिंघल,सागर बंसल , संजय कुमार बंसल, पत्रकार मनोज कुमार मंगल , खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुषों ने भाग लेकर बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई गई
सबलगढ़ मे बाबा खाटू श्याम का विशाल संगीतमय,कीर्तन कार्य क्रम संपन्न हुआ